देहरादून, दिसम्बर 26 -- रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी भंडारी बाग की ओर से स्थापित पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने अनावरण किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शिवराम जूनियर हाई स्कूल भंडारी बाग तिराहे पर लगी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश रावत ने बताया कि भंडारी बाग तिराहे पर प्रतिमा स्थल के पास कई वर्षों से कूड़े का ढेर पड़ा हुआ था। स्थानीय निवासियों ने इस जगह को साफ करने के लिए छह माह तक आंदोलन किया। नगर निगम के कर्मचारियों ने क्षेत्र की सफाई की। इसके बाद यहां पर प्रतिमा स्थापित की गई। सुशील त्यागी ने कहा कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी के कामों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौ...