देहरादून, जुलाई 25 -- भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की माता की रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित स्वर्गीय हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हाल में हुआ। अपराह्न 12 बजे से सभी ने ब्रह्मभोज ग्रहण किया व उसके पश्चात श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय हौसबोले, राष्ट्रीय स्वयं संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल, इंद्रेश, ब्रह्म देव, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, भाजपा महामंत्री संगठन बीएल संतोष, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आदि द्वारा...