चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली। संवाददाता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान 'रन फॉर यूनिटी' के तहत राष्ट्रीय एकता मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए श्रद्धांजिल दी गई। वहीं भाजपा कार्यालय से विकास भवन तक रन फार यूनिटी कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रन फार यूनिटी को रवाना किया और जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर चलना है। यही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कहा कि देश के लिए किए हुए कार्यों को सरदार वल्लभ भाई पटेल को हमेशा याद किया जाएगा। चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरदार...