मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ/मोदीपुरम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए शोभित विश्वविद्यालय हेलीपैड पर जाने को लेकर कार्यक्रम स्थल के पास राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। वाजपेयी को तो पुलिस ने जाने की अनुमति दे दी, लेकिन संगीत सोम को तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर शोभित विवि जाना पड़ा। इसे लेकर संगीत सोम खासे नाराज दिखे। वैसे पुष्प वर्षा के मंच पर वह मुख्यमंत्री के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री के शोभित विश्वविद्यालय पहुंचने से पहले राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी निजी गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पुलिस वालों ने कार्यक्रम स्थल के पास उनकी गाड़ी को रोक दिया। इस पर वाजपेयी नाराज हो गए। नोकझोंक के बीच उनकी गाड़ी को पुलिस वालो...