रामगढ़, अगस्त 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। राज्यसभा सांसद सह जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देशहित में सीसीएल एवं बीसीसीएल क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने के लिए मांग किया है। प्रधानमंत्री को दिए आवेदन में खीरु महतो ने कहा है कि सीसीएल क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा कोयला क्षेत्र में कोयला खनन के दौरान माफियाओं ने जमीन के अंदर सुरंग बना दिया था। पिछले दिनों इस सुरंग में आग लग गई और आग बुझाने के क्रम में एक युवक खान में समा गया। जिसकी आज तक लाश नहीं मिली। वहीं दूसरी घटना रामगढ़ जिला के सीसीएल कुजू क्षेत्र के कर्मा परियोजना में घटी। वहां अवैध खनन में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं वर्तमान में सीसीएल के हजारीबाग कोयला क्षेत्र अंतर्गत केदला, लइयो और झारख...