रांची, मई 24 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुरुम गांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू को आमंत्रित नहीं करने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम ने इसे सांसद का अपमान बताया है और सोमवार को आरआरडीए के कार्यपालक अभियंता के घेराव की चेतावनी दी है। उन्होंने ग्रामीणों ने लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति को लेकर आवाज उठाई थी। पिछले वर्ष भाजपा नेता कमलेश राम के साथ ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद सांसद ने तत्परता दिखाते हुए आरआरडीए सचिव को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की अनुशंसा की थी। वहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। शिलान्यास से पहले नहीं दी गई सूचना शनिवार को आरआरडीए द्वारा सड़क शिला...