आजमगढ़, अप्रैल 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता मंगलवार को जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि दो दिन पूर्व पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना द्वारा न केवल हमला किया गया, बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई। योगी सरकार में निरंतर दलितों, पिछड़ों पर जुल्म और अत्याचार बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है। जाति विशेष के लोगों को योगी सरकार का संरक्षण मिल रहा है। जिससे आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। ज्ञापन देने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा पूर्व सांसद नंदक...