रुडकी, अगस्त 11 -- राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने धराली आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी निधि से एक करोड़ रुपये एवं अपना एक माह का वेतन दान किया है। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने आपदा की इस गंभीर स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी और राज्य सरकार के राहत कार्यों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में Rs.एक करोड़ रुपये का योगदान किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह योगदान धराली के पुनर्निर्माण, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं की बहाली में सहायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...