गाजीपुर, अप्रैल 17 -- सैदपुर। राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत गुरुवार को सैदपुर के व्यापारियों संग संवाद करेंगी। उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक राजेश मौर्या ने बताया कि राज्यसभा सांसद शाम चार बजे नगर के वार्ड संख्या तीन स्थित उनके प्लाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद के साथ ही सहकारी अवास संघ लिमिटेड के अध्यक्ष आरपी कुशवाहा ओर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। कहा कि इस दौरान वो व्यापारियों के साथ ही वह आमजन से संवाद भी करेंगी। साथ ही अपने निधि द्वारा नगर में लगवाए जा रहे हाईमार्क्स का उद्धाटन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...