प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- पेयरिंग के नाम पर बंद हो रहे विद्यालय से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के लालगंज अध्यक्ष संतोष मिश्रा व रामपुर संग्रामगढ़ के अध्यक्ष राजेश चंद्र पांडेय की अगुवाई में शिक्षकों ने शुक्रवार को लालगंज में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने हजारों प्रधानाध्यापकों को भी सरप्लस घोषित कर पद समाप्त किए जाने का दर्द बयां किया। राज्यसभा सदस्य ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि स्वयं और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए बाध्य करेंगे। ऐलान किया कि भाजपा सरकार के स्कूलों को बंद करने का हठ कायम रहा तो 2027 में सरकार बदलते ही 24 घंटे में स्कूल बंद करने के इस बेतुके निर्णय को निरस्त कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में संघ के सांगीपुर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल, विष्णु...