जौनपुर, अप्रैल 25 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में पीएमश्री योजना के तहत निर्मित दो अतिरिक्त कक्ष, बाल वाटिका व दिव्यांग शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार हर ब्लाक में दो पीएमश्री स्कूल का निर्माण करा रही है। इन स्कूलों का उद्देश्य यह है कि देशभर के सामान्य परिवारों के बच्चों को सरकारी स्कूल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सके। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें घर से दूर नहीं जाना पड़े। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कायाकल्प योजना के माध्यम से भौतिक परिवेश में परिषदीय स्कूलों में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। उन्होंने नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर सम्पर्क कर...