प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले भर से जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कचहरी परिसर में धरना दिया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में करणी सेना की ओर से सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी देने और भीमराव आंबेडकर का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गुरुवार को मीराभवन स्थित कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। यहां से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता कचहरी पहुंचे और एनआईसी के बगल धरने पर बैठ गए। सपाइयों ने आरोप लगाया कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना की ओर से हमला किय गया। जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे दंगाई और अराजकतत्वों पर कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह संसद में गृहमंत्री अमित...