शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया के पिता परागू लाल का मंगलवार को निधन हो गया, जिससे परिवार और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परागू लाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव अगौना बुजुर्ग में सम्पन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। परागू लाल के एक पुत्र मिथिलेश कुमार राज्यसभा सदस्य हैं। दूसरे पूत्र सूरजन लाल पुवायां के ब्लॉक प्रमुख हैं। निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। घर पहुंचकर शोक व्यक्त करने वालों में जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, डीसीबी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की का...