नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कहा कि राज्यसभा में पेश आंकड़ों ने आप सरकार के शिक्षा मॉडल की असलियत उजागर कर दी है। सूद ने कहा कि आप सरकार की बहुचर्चित शिक्षा क्रांति का उद्देश्य छात्रों की सहायता करने के बजाय आंकड़ों को बेहतर दिखाना था। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उठाया था। उन्होंने यह स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या कक्षा नौ में फेल छात्रों को स्कूल के परिणामों में सुधार के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (NIOS) में भेजा जा रहा है। इन आरोपों का जवाब देते हुए आप ने कहा कि ये दावे तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। एक बयान में पार्टी ने कहा कि कक्षा नौ में फेल हुए छात्रों में से केवल 22 प्रतिशत ने ही पांच साल की अवधि के दौरान NIOS का विकल्प चुना। इन छात्रो...