दरभंगा, मार्च 11 -- संसद के बजट सत्र के दौरान बिहार के दरंभगा में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में गूंजा। बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद धर्मशीला गुप्ता ने दरभंगा मेट्रो का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से दरभंगा मेट्रो प्रोजेक्ट की लंबाई 4-5 किलोमीटर बढ़ाने की मांग की है। बता दें कि दरभंगा में एयरपोर्ट से लेकर बिजुली तक दो कॉरिडोर में मेट्रो निर्माण की योजना है। बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्य काल के दौरान कहा कि दरभंगा में एयरपोर्ट के बाद मेट्रो रेल की सेवा पहुंचने वाली है। दरभंगा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टि से बिहार का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। मेट्रो रेल सेवा से यह आधुनिक युग में प्रवेश करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट 18.8 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट की य...