नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा बुधवार को भी जारी रहा। जबरदस्त हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक पहले 12 बजे तक स्थगित हुई, फिर एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक पुन: स्थगित कर दी गई। दो बजे बैठक शुरू होने पर महज पांच मिनट के भीतर अगले दिन के लिए सदन स्थगित करना पड़ा। हंगामे की वजह से सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल भी नहीं हो पाया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने सदन को सूचित किया कि नीयत कामकाज स्थगित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उन्हें नियम 267 के तहत 25 नोटिस मिले हैं। हरिवंश ने बताया कि कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह, रजनी अशोक रा...