चंडीगढ़, अक्टूबर 15 -- पंजाब में राज्यसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के 10 विधायकों के कथित जाली हस्ताक्षरों से नामांकन भरने के विवादास्पद मामले में आरोपी नवनीत चतुर्वेदी को पंजाब पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार रात करीब 8 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने से उसे हिरासत में लेकर चंडीगढ़ से रवाना हो गई। इससे पहले मंगलवार को इसकी कोशिश पर जबरदस्त हंगामा मचा था, जिसमें पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस के बीच टकराव भी हो गया। रोपड़ की अदालत ने चंडीगढ़ पुलिस को नोटिस जारी कर नवनीत की हिरासत रोपड़ पुलिस को न सौंपने पर जवाब तलब किया था। अदालत ने चंडीगढ़ के एसएसपी और सेक्टर-3 थाने के एसएचओ को नोटिस भेजे हैं। अदालत का कहना था कि रोपड़ पुलिस के पास नवनीत को गिरफ्तार करने का वैध वारंट मौजूद है, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ...