नई दिल्ली, फरवरी 27 -- Rajya Sabha Election:  15 राज्यों से राज्यसभा के कुल 56 सदस्यों का चुनाव होना था। इनमें से 41 निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी बची 15 सीटों पर आज (मंगलवार को) चुनाव होना है। इन 15 में 10 सीटें उत्तर प्रदेश, चार कर्नाटक और एक सीट हिमाचल प्रदेश की हैं। इन तीन में से दो (कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश) कांग्रेस शासित हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इन तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का खतरा मंडरा रहा है। उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति

उत्तर प्रदेश में कुल 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्ताधारी बीजेपी ने आठ उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि विपक्षी सपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। विधानसभा में संख्याबल के हिसाब से बीजेपी के सात और सपा के दो उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं लेकिन 10वीं सीट पर बीजेपी और सपा...