नई दिल्ली, मई 29 -- रामनारायण श्रीवास्तव नई दिल्ली। तमिलनाडु की छह और असम की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए व कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं। भाजपा असम में विपक्ष में सेंध लगाकर दोनों सीट एनडीए के पास रखने की कोशिश में है, वहीं तमिलनाडु में वह अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर एक सीट खुद के लिए सुनिश्चित कर सकती है। दरअसल, दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज और जोड़-तोड़ की रणनीति के लिहाज से भी बेहद अहम हैं। अगर भाजपा असम में कांग्रेस समेत विपक्ष को एक सीट नहीं जीतने देती है और तमिलनाडु में एक सीट खुद के लिए हासिल कर लेती है, तो यह उसकी बड़ी रणनीतिक सफलता होगी। दूसरी तरफ यही स्थिति भा...