चंडीगढ़, अक्टूबर 15 -- पंजाब में राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने राजिंदर गुप्ता को मैदान में उतारा है। राजिंदर गुप्ता के नाम पर कोई कार नहीं है और ना ही वह खेती की जमीन के मालिक हैं। इसके बाद भी उनकी संपत्ति 5053 करोड़ रुपये की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में दी है। Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के पास कोई लोन भी नहीं है। यदि वह चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो राज्यसभा में बैठने वाले सबसे अमीर सदस्यों में से एक होंगे। 24 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान होना है। इसी दिन नतीजे भी शाम तक घोषित हो जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद निर्दलीय कैंडिडेट नवनीत चतुर्वेदी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। उनके दस्तावेजों में खामी का हवाला दिया गया ह...