मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- शाहपुर के ग्राम हरसौली में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें राज्यसभा सचिवालय के पूर्व अपर सचिव जगदीश कुमार ने पत्नी सुशीला देवी के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने वर्ष में एक पेड़ प्रतिदिन का संकल्प लेते हुए 365 पौधे के संकल्प को पार करते हुए 600 फलदार पौधे गांव में लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा सचिवालय के विशेष कल्याण अधिकारी केपी बालियान ने भी पौधे लगाए। गांव हरसौली निवासी मास्टर इंद्राज सिंह के खेतों व अन्य जगह राज्यसभा के पूर्व अपर सचिव ने पत्नी संग पौधारोण किया। जगदीश कुमार ने बताया कि उनका संकल्प है कि वह प्रतिदिन के हिसाब से एक पौधा लगाएं। रविवार को इस संदर्भ में 103 फलदार पौधे लगाए, जिसमें आम, अमरूद, लीची आदि पौधे लगाए गए। एक वर्ष में 600 पौधे गांव में लगाकर पर्यावरण बढ़...