जमशेदपुर, जनवरी 24 -- राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रथम जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और अत्यंत सार्थक साहित्यिक आयोजन बताते हुए इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। झारखंड पर लिखित पुस्तकों को पुरस्कार प्रदान किए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए हरिवंश ने पुरस्कार राशि का उपयोग कोल्हान के किसी सुदूरवर्ती गांव में छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय आयोजन के रूप में किया जाए, तो इसका प्रभाव दूरगामी और अत्यंत सकारात्मक होगा। अपने सुझाव में हरिवंश ने खेलकूद प्रतियोगिता, स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सामूहिक भोजन व्यवस्था तथा साहित्य से प्रेरक संवादात्मक कार्यक्रमों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस ...