नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- - केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक पेश किया - नये विधेयक में इस्लाम के सभी वर्गों को वक्फ बोर्ड में स्थान दिया जाएगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है। उन्होंने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक में प्रावधान किया गया है कि पांच साल से इस्लाम धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति ही अपनी जमीन वक्फ कर सकता है। जबकि पहले 2013 के संशोधन के अनुसार कोई भी व्यक्ति संपत्ति वक्फ को दे सकता था। इस नियम में बदलाव किया गया है। राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक पेश करते हुए रिजिजू ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नये विधेयक में इस्लाम के सभी...