नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में बुधवार को रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई। सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि बीते 10 साल के दौरान रेल नेटवर्क में काफी विस्तार हुआ है। वहीं, विपक्ष के सांसदों ने सुरक्षा और रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे की कई परियोजनाएं लंबित हैं, जिसकी मुख्य वजह जमीन अधिग्रहण में अड़चनें हैं। भाजपा सांसद ने कहा, पश्चिम बंगाल में 43 रेलवे परियोजनाएं जमीन अधिग्रहण के कारण रुकी पड़ी हैं। सरकार को जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को हल करना चाहि...