नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित चर्चा के दूसरे दिन बुधवार को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी रहा। वंदेमातरम् पर बहस की दिशा राजनीतिक लाइन पर बंटी नजर आई। विपक्ष ने भाजपा पर इस बहस के जरिए इतिहास को तोड़-मरोड़ कर राजनीति करने का आरोप लगाया जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा के इस गीत को राष्ट्रगीत के रूप में अपनाते समय कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इसके कई अंतरों को छोड़ दिया। चर्चा शुरू करते हुए भाजपा के नरहरि अमीन ने कहा कि स्वदेशी और वंदे मातरम् हमारे स्वाधीनता सेनानियों की रणनीति और प्रेरणा के स्रोत थे। कांग्रेस के जयराम रमेश ने वंदे मातरम् को छोटा करने में पं. जवाहर...