नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- विकल्प हेडिंग: डॉ. भीम सिंह ने स्वदेशी चिकित्सा प्रतीक बनाए जाने का मुद्दा उठाया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार के सांसद डॉ. भीम सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में विदेशी चिकित्सा प्रतीकों के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार को स्वदेशी प्रतीक बनाए जाने का सुझाव दिया। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वे देश में चिकित्सा प्रतीकों के उपयोग से जुड़ी एक गंभीर विसंगति की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं। मेडिकल साइन के रूप में पहले लाल रंग के प्लस के चिन्ह ( ) का व्यापक रूप से प्रयोग होता था, लेकिन रेड क्रॉस संगठन की आपत्ति के बाद इसका उपयोग भारत में बंद कर दिया गया। आज हमारे देश में चिकित्सा के प्रतीक के रूप में दो विदेशी चिह्नों कैड्यूसियस और रॉड ऑफ एस्क्लिपियस का उपयोग किया जा रहा है। कैड्यूसियस दो सांपों और पंखों वाला चिह...