नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग पर सीधा निशाना साधा तो भाजपा सांसदों ने ऐतराज जताया। चुनाव सुधारों पर उच्च सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सदस्य सिंह ने आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन ने उससे समय मांगा तो उन्हें समय देना तो दूर पावती तक नहीं मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई राज्यों में वोट चोरी होने का प्रमाण दिया है लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी बिहार में सरकार के कदमों पर रोक नहीं लगाई गई जबकि कई राज्यों में सरकार के कदमों पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि दल-बदल होने पर या पार्टी में विवाद होने पर उसके चुनाव चिह्न ...