नई दिल्ली, मार्च 12 -- - कई सदस्यों ने आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में बुधवार को कई सदस्यों ने आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा किया। एक सदस्य ने यह तक कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी यदि आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने का प्रयास करें तो उन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और आईएएस की परीक्षा पास करना आसान लगेगी। मालूम हो कि वैष्णव आईआईटी कानपुर के छात्र रहे हैं और पूर्व में (भारतीय प्रशासनिक सेवा) आईएएस के अधिकारी भी रहे हैं। राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने आईआरसीटीसी की पोर्टल से नासा के एक वैज्ञानिक का टिकट बुक करने का अनुभव साझा किया। मित्तल...