पूर्णिया, सितम्बर 22 -- कसबा, एक संवाददाता। महात्मा गांधी इनडोर स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्टेडियम में पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले में पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच राज्यव्यापी दिव्यांजन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया एवं जिला पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णियां सदर प्रीति कुमारी, निर्देशक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रभारी सहायक निर्देशक अजीत कुमार एवं जिला पारा ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सह नोडल डॉ मनीष रंजन साहा, प्रफुल चंद्र राय, चंद्र किशोर भगत बुनियाद पूर्णिया जिला...