देवघर, जुलाई 8 -- देवघर। देश के केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 9 जुलाई 2025 को बुलाई गई राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को बैंकिंग और बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी व्यापक समर्थन दिया है। इस राष्ट्रीय आह्वान के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी एकजुट होकर हड़ताल में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी देते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय संगठनों के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनविरोधी, श्रम विरोधी एवं सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। 9 जुलाई को बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूर्णतः हड़ताल पर रहेंगे। यह केवल एक हड़ताल नहीं, बल्कि देश के श्रमिक हितों और ग्रामीण बैंकिंग की आत्मा को बचाने की ...