बागपत, जुलाई 4 -- जनपद के ग्रामीण विकास को गति देने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की राज्य वित्त की अनटाइड राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जिले की 244 ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस निधि का उद्देश्य गांवों में स्वच्छता, पेयजल, सार्वजनिक सुविधाएं, जल निकासी व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत जैसे जरूरी कार्यों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि यह धनराशि ग्राम पंचायतों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार दी जाएगी। डीपीआरओ अरुण अत्री ने बताया कि उन गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...