पटना, नवम्बर 26 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शेरपुर-दिघवारा परियाजना के पूर्ण होने से पटना शहर की यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ और सुगम होगी। इससे पटना शहर पर यातायात का बोझ कम होगा। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से राज्यवासियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने का वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा। छपरा, सीवान, गोपालगंज और हाजीपुर की ओर जाने वाले लोगों को अब पटना शहर से होकर गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। बुधवार को मुख्यमंत्री ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। सुबह मुख्यमंत्री सबसे पहले दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के...