संभल, जून 16 -- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली रविवार को संभल पहुंचे, जहां उन्होंने 24 कोसीय परिक्रमा समिति व अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद में उन्होंने मुन्नी माता मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में स्थापित पवित्र शिवलिंग पर उन्होंने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक एवं पुष्पार्चन किया। राज्यमंत्री ने हिंदू समाज से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सद्भाव, सेवा और संस्कृति ही हमारी पहचान है। वर्तमान भाजपा सरकार विकास, पारदर्शिता और माफियामुक्त शासन के संकल्प के साथ हर वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने 24 कोसी परिक्रमा जैसे आयोजनों को भारतीय सनातन संस्कृति की जीवंत मिसाल बताते हुए ऐसे आयोजनों के संरक्षण और विस्तार की आवश्यकता पर ...