सीतापुर, अगस्त 6 -- हरगांव। हरगांव क्षेत्र के ग्राम कोरैया उदनापुर में कई दिनों से बिजली न आने की शिकायत ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से कर दी। कारागार राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरगांव पावर हॉउस के अवर अभियंता रमेश मिश्रा से ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा। आरोप है अवर अभियंता ने राज्यमन्त्री से स्वयं ट्रांसफार्मर स्टोर से बदलवाने को कह दिया। जेई की इस बातचीत से नाराज राज्यमन्त्री एक पिकप रस्सा और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रांसफार्मर उतारने खुद कोरैया उदनापुर पंहुंच गये,उन्होंने ट्रांसफार्मर उतरवाया और उसे लेकर हरगांव पावर हॉउस लेने पहुंच गए। आनाकानी होने पर राज्यमन्त्री कार्यकर्ताओं संग वहीं धरने पर बैठ गए। इस बीच राज्यमन्त्री ने जब एमडी विद्युत से बात करने करनी चाहिए तो स्टाप ने बात नहीं कराई। धरने की...