मुजफ्फर नगर, जून 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सागर वत्स के गांधी कॉलोनी स्थित आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ टीवी प्रसारण के माध्यम से मन की बात को सामूहिक रूप से सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के मुख्य बिंदु आपातकाल के 50 वर्ष और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि रहे। कार्यक्रम के उपरांत मंत्री कपिल देव ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रत्येक सम्बोधन से सभी को देश और समाज की सेवा के लिए एक प्रेरणा मिली, युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मन की बात कार्यक्रम हमें यह एहसास ...