पीलीभीत, मई 15 -- पीलीभीत। गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया। मामले को लेकर आज जिले के कई ब्लाक प्रमुख और भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज गुरूवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे उनके पुलिस लाईन स्थित कार्यालय में भेट की। राज्यमंत्री गंगवार को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के सम्बन्ध में पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। 13 मई को राज्यमंत्री गंगवार की फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा पदाधिकारियों एवं उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस अधीक्षक से मिलने गये ब्लाक प्रमुखों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने उक्त प्रकरण में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की। जिसपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने तत्काल अधीनस्थों को साईवर सेल के माध्यम से कार्...