सोनभद्र, अगस्त 31 -- सोनभद्र, संवाददाता। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को पंचायत रिसोर्स सेन्टर विकास भवन में 307.53 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने एकीकृत बागवानी मिशन योजना में उत्कृष्ट खेती करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से किसान औद्योगिक खेती करके अपनी आय दोगुना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में सेन्टर ऑफ एक्सलेेंस फार ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स...