सोनभद्र, अगस्त 13 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उपाध्यक्ष एसटी एससी आयोग जीत सिंह खरवार ने बुधवार को कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों के साथ फील्ड हॉस्टल में उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान विस्थापित नेता ईश्वर प्रसाद निराला, फनेश्वर प्रसाद, राम अधार आदि ने बताया कि डूब क्षेत्र के जो लोग पुनर्वास कालोनी में रह रहे हैं, उनके बच्चों का जाति/आय और निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। इससे उनके दाखिले स्कूलों में प्रभावित हो रहे है। पुनर्वास कालोनी में खुली नालियों को ढकने सहित सामुदायिक शौचालय बनवाने विद्युतीकरण आदि समस्याओं को बताया। बताया कि डूब क्षेत्र के लोगो का पुन: सर्वे कराकर छुटे विस्थापितों का नाम जोड़ने और शेष विस्थापितों को पैकेज वितरित करने को कहा। समस्याओं के सुनने के उपरांत र...