रामपुर, मई 4 -- राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कलावती कन्या इंटर कालेज के यूपी बोर्ड परीक्षा में रामपुर जनपद टॉप करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने हाईस्कूल की जिला टॉपर आरूषि, इंटरमीडिएट की जिला टॉपर गुल्फिशा और टॉपटेन की सूची में छठा स्थान प्राप्त करने वाली अनस अंसारी को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इन मेधावियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...