रामपुर, अप्रैल 7 -- राज्यमंत्री ने अलग अलग गांवों में सात सीसी मार्गों का शिलान्यास कर अपने द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को गिनवाया। रविवार की दोपहर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख गांव ढ़ाकी पहुंच गए। यहां उन्होंने सीसी रोड का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर सफल हुई है। जिस कारण विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। इसके बाद राज्यमंत्री ने क्षेत्र के गांव नासिर गंज, सितौरा, करतारपुर, खानपुर, गोकुलनगरी, गगनपुर सहित आदि गांवों में भी सीसी मार्गों का शिलान्यास किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, गुरकीरत सिंह औलख, हरनेक सिंह, जसविंदर पाल सिंह, जोगपाल सिंह,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...