पीलीभीत, सितम्बर 8 -- गन्ना विकास और चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की। शुक्रवार को राज्यमंत्री ने गांव सुस्वार, उड़रा, भूड़ा कैमोर, खलीनवादा सहित कई बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पैकेट वितरित किए। राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसी को कोई समस्या न हो। सभी परिवारों तक राहत सामग्री समय पर पहुंचे। पिछले दिनों लगातार हुई वर्षा से देवहा नदी समेत अन्य नदियों में उफान आने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...