सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक सादे समारोह में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने दो टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की योजना है। उन्होंने निजी चिकित्सकों, व्यवसायिक घरानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील की, कि वह क्षय रोगियों को गोद लेकर टीबी के खात्मे के साझा प्रयास में अपना योगदान दें और निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा टीबी रोगियों को प्रतिमाह 500 रुपए पोषण भत्ता के रूप में दिए जाते हैं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी, बीसीपीएम मनोज वर्मा स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...