मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बिरोही गांव में रविवार को आयोजित चौपाल में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी ने शासन की उपलब्धियां गिनाई। राज्यमंत्री ने पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र तथा पांच को पीएम आवास की चाभी भेंट की। तीन लोगों को आयुष्मान कार्ड तथा समूह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दिया। अन्न प्राशन और गोद भराई का कार्यक्रम किया गया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहें। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाज के लोगों को जातियों में बांटकर सत्ता पाने का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। ग्राम प्रधान आराधना देवी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पीडी धर्मजीत सिंह बीडीओ रामपाल एडीओ पंचायत ब...