मऊ, सितम्बर 16 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा सब्जी मंडी परिसर में सोमवार की शाम ग्राम विकास एवं समग्र विकास ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जनचौपाल लगाकर सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उसका जम कर बखान किया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों से उनको मिल रहे लाभ की भी जानकारी ली। चौपाल को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब महिला पिछड़े एवं दलितों के हितों को ध्यान में रखकर काम करती है। कहा कि देश के गरीबों को भाजपा सरकार में भूखों नहीं सोना पड़ता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आज विकास के प...