सहारनपुर, जून 9 -- रामपुर मनिहारान विकास खंड रामपुर के गांव कुराली में सीसी रोड व अंत्येष्टि स्थल का उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी ने शिलान्यास किया। रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव कुराली में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी ने सीसी रोड व अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास किया। इस मौके पर जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य तेजी के साथ कराए जा रहे है। अधिकतर गांवों को जाने वाली सड़कें पूरी तरह पक्की हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को बिजली, पानी की सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान विजयपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, आनंद राणा, प्रमोद कौशिक, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, गणेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...