मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शनिवार को शहर के कम्पनी बाग स्थित निर्माणाधीन सीआईआइआइटी कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। यह संस्थान टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से लगभग 262 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है और इसका उद्देश्य युवाओं को एडवांस तकनीकों में प्रशिक्षित करना है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज एआई, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ई-व्हीकल्स और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष बनाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और सरकार की रोजगारपरक शिक्षा नीति का परिणाम बताया। अब सिर्फ डिग्री नहीं, रोजगार और आत...