अमरोहा, अगस्त 17 -- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तहसील के नए भवन में कामकाज का हवन-पूजन संग शुभारंभ किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय को बीच शहर से तहसील के नए भवन के आसपास शिफ्ट कराने की मांग की। राज्य मंत्री ने जल्द ही इस मांग को पूरा करने का भरोसा दिया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास धन की कमी नहीं है। अगर भूमि मुहैया कराई जाए तो रजिस्ट्री का स्थाई भवन तैयार करा दिया जाएगा। सांसद कंवर सिंह तंवर ने अपील करते हुए कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका निराकरण करें। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने तहसील के नए भवन के निर्माण से लेकर लोकार्पण तक मुख्यमंत्री स्तर पर अपने द्वारा की गई पैरवी की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने क...