देवरिया, दिसम्बर 18 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। राज्यमंत्री ने रुद्रपुर ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। रुद्रपुर नगर में एक जिम का उद्घाटन करने के बाद ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम दोपहर करीब एक बजे अचानक क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंच गईं। मंत्री के ब्लॉक में औचक पहुंचते ही हड़कम्प मच गया और कई कर्मचारी इधर ऊधर की राह देखने लगे। बुधवार को तहसील के पास एक जिम का उद्घाटन समारोह था। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम थीं। दोपहर में वह रुद्रपुर पहुंची और जिम का फीता काटकर उद्घाटन कीं। जिसके बाद उनकी गाड़ी देवरिया के लिए निकली, लेकिन राज्यमंत्री देवरिया न जाकर पूर्वी बाइपास होकर सीधे क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंच गईं। जहां सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। ज...