मेरठ, जुलाई 18 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित पंचवटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसन नोवा विशाल भंडारे का उर्जा मंत्री सोमेद्र तोमर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया गया है। पंचवटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूसन संस्थान के सचिव जगदीश कुमार ने बताया की इस महीने में हमें शिवभक्तों की सेवा करने का अवसर प्रदान होता है। दीपक कसंल,पराग कसंल,कर्मवीर गुमी, मुनेन्द्र,धर्मपाल, सरजीत,अशोक कुमार,ओमकार,विकल भाटी,जीते नागर,पुष्पेन्द्र कसाना,प्रशान्त कसाना पार्षद सुनील वर्मा,अमित पठानपुरा, मोनू कुमार, सुरेन्द्र एलोरा,डॉ. इन्दु सिंह,अवनीश गौड़, अमित सिंह सोम, विनोद बालियान,मैनपाल, प्रभुदयाल, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...