कन्नौज, मई 17 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव में बीते तीन दिनों पहले आग से नौ गुमटीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गई थी। शुक्रवार को तिर्वा आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनको हरसंभव मदद को भरोसा दिलाया। विदित हो कि तीन दिनों पहले तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर फगुहा गांव के चैराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान पर आग लग गई थी। आग की चपेट में आ जाने से करीब नौ दुकानें जलकर खाक हो गई थी। शुक्रवार को तिर्वा पहंुचे सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरूण जब वापस कन्नौज जा रहे थे, तो उन्होने रास्ते में घटनास्थल पर रूककर पीड़ितो से मुलाकात की। उन्होने पूरी घटना की जानकारी ली। बाद में उन्होने सभी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...